गुवाहाटी, 13 मई। असम सरकार ने कोविड-19 की जटिल परिस्थिति को देखते हुए 15 मई से ग्रीष्मकालीन छुट्टी देने की घोषणा की है। यह छुट्टियां 14 जून तक लागू होगी।
सरकार ने यह कदम विद्यार्थियों के शैक्षणिक कैलेंडर पर पड़ने वाले प्रभाव को कम करने के लिए उठाया है। आज यहां जारी एक आधिकारिक अधिसूचना में शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव बी कल्याण चक्रवर्ती ने कहा कि इस तथ्य पर विचार करते हुए कि राज्य में कोविड 19 स्थिति को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
शिक्षण संस्थानों का ग्रीष्मकालीन अवकाश 15 मई से शुरू होगा। वर्तमान में राज्य की कोविड-19 परिस्थिति काफी जटिल है इसलिए शिक्षण संस्थानों को बंद करने का फैसला किया गया है। अधिसूचना में कहा गया है कि प्राथमिक, माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों (कक्षा 1 से 12) के विद्यार्थियों का किसी भी शैक्षणिक नुकसान को रोकने के लिए यह निर्णय लेना पड़ा है।
गौरतलब है कि पूर्व के शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार 1 से 31 जुलाई तक गर्मी की छुट्टी थी जो अब 15 मई से 14 जून के बीच होगी।