राजस्थान, जयपुर : राजस्थान के राजकीय एवं निजी महाविद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश आज से शुरू हो गई है, जो 30 जून तक रहेगा। आयुक्तालय काॅलेज शिक्षा की ओर से जारी आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि इस सत्र का ग्रीष्मकालीन अवकाश 1 मई से शुरू होकर 30 जून तक रहेगा। इस दौरान कोई शैक्षणिक कार्य नहीं होंगे।आयुक्तालय काॅलेज शिक्षा के आधिकारिक आदेश के अनुसार एक महीने की गर्मियों की छुट्टी रहेगी।
उल्लेखनीय है कि पिछले साल कोराना संक्रमण की वजह से भी प्रदेश के सभी काॅलेजों एवं स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया था। हालांकि इस बार कोरोना का ज्यादा खतरा नहीं है। आयुक्तालाय काॅलेज शिक्षा ने ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित करने का प्रस्ताव उच्च शिक्षामंत्री के पास भेजा था। उच्च शिक्षामंत्री राजेंद्र यादव की स्वीकृति मिलने के बाद आयुक्तालय काॅलेज शिक्षा ने आधिकारिक आदेश जारी कर दिए है। यह आदेश राज्य के सभी राजकीय एवं निजी महाविद्यालयों के प्राचार्यों को जारी किए है। राज्य सरकार के विभिन्न कर्मचारी संगठन सरकार से ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित करने की मांग कर रहे थे।