नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया है कि दिल्ली में पटाखों पर लगा प्रतिबंध नहीं हटने वाला है। कोर्ट ने दखल देने से इनकार करते हुए कहा कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के स्तर को देखते हुए यह आदेश पारित किया गया था। कोर्ट ने कहा कि दिल्ली एनसीआर को लेकर हमारा फैसला एकदम स्पष्ट है। कोर्ट ने कहा कि क्या आपने प्रदूषण की स्थिति नहीं देखी पराली की वजह से पहले ही प्रदूषण बढ़ने लगा है, क्यों आप पहले से बढ़े प्रदूषण को और ज्यादा क्यों बढ़ाना चाहते हैं? गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली में पटाखा बैन का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया था।
दिल्ली सरकार की ओर से लगाए गए प्रतिबंध के खिलाफ दिल्ली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी। उनकी ओर से दायर जनहित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हुई। मालूम हो कि सूर्य ग्रहण के कारण देवालयों में इस वर्ष अन्नकूट दिवाली के दूसरे दिन नहीं, बल्कि तीसरे दिन होगा। ऐसा करीब 27 सालों के बाद होगा। खंडग्रास सूर्यग्रहण के कारण दीपावली के अगले दिन 25 अक्तूबर को गोवर्धन पूजा भी नहीं होगी।