तमिलनाडु, चेन्नई : देश के जाने-माने संगीतकार एआर रहमान को अचानक सीने में तेज दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। रहमान को चेन्नई के अपोलो हॉस्पिटल के आपातकालीन विभाग में भर्ती कराया गया। यहां पर विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक टीम उनका इलाज कर रही है। ऑस्कर पुरस्कार विजेता रहमान को सुबह करीब 7.30 बजे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जिसके बाद उनकी एन्जियोग्राफी, ईसीजी और ईकोकार्डियोग्राम जैसे टेस्ट किए गए। बीते दिनों ही रहमान की एक्स वाइफ सायरा बानो की सर्जरी हुई थी जिसके बाद उन्होंने दिग्गज म्यूजिशियन को सपोर्ट के लिए शुक्रिया कहा था। एक रिपोर्ट के मुताबिक पहले रहमान हाल ही में विदेश से वापस आए हैं और पहले उन्हें गर्दन के आसपास और फिर बाद में सीने में दर्द महसूस हुआ। रहमान की तकलीफ बढ़ी तो उन्हें रविवार सुबह हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। सोशल मीडिया पर यह खबर आने के बाद फैंस अपने चहेते म्यूजिशियन की सेहत में जल्दी सुधार की प्रार्थना कर रहे हैं। रहमान पिछले साल नवंबर में अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में थे। उन्होंने और उनकी पत्नी सायरा बानो ने 29 साल की शादी के बाद अलग होने का ऐलान किया था।
बाजाशेयरर रहा बंद
नई दिल्ली : इस्लाम धर्म लंबियों का पवित्र त्योहार ईद उल फितर के मौके पर आज नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई)...
Read more