तमिलनाडु, चेन्नई : तमिलनाडु के अंतियूर में तालाब में मछली पकड़ रहे तीन लड़कों की डूबने के कारण मौत हो गई। पुलिस ने बताया थविट्टुपालयम इलाके के तीन लड़कों की पहचान 11 वर्षीय सिबिनेसन, 10 वर्षीय राघवन और नंद किशोर के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया घटना कल शाम की है।जानकारी के मुताबिक तीनों मृतक कक्षा पांच के छात्र हैं। कल शाम को तीनों घर के थोड़ी दूरी पर स्थित तालाब में मछली पकड़ने के लिए निकले, लेकिन रात आठ बजे तक वे वापस नहीं लौटे। इसके बाद तीनों की तलाश शुरू की गई। काफी देर तक उनके न मिलने पर मामला पुलिस के पास पहुंचा, जिसके बाद पुलिस टीम भी तीनों लड़कों की खोजबीन में जुट गई। पुलिस ने बताया तलाशी अभियान के दौरान तीनों के शव तालब से बरामद किए गए, जिन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
पंजाब में बदला सभी स्कूलों का समय
पंजाब, चंडीगढ़ : पंजाब के कई जिलों में पड़ रही धुंध के कारण बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते...
Read more