तेलंगाना, हैदराबाद: तेलंगाना सरकार ने कोविड-19 के घटते पॉजिटिव मामलों को देखते हुए राज्य को कल से अनलॉक करने का निर्णय लिया है। सरकार ने लॉकडाउन को पूरी तरह खत्म करने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की अध्यक्षता में आज हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला किया गया। अब कल से राज्य को पूरी तरह से अनलॉक हो जाएगा और साथ ही एक जुलाई से सभी शिक्षण संस्थानों को भी खोल दिया जाएगा।
गौरतलब है कि लॉकडाउन से सीधे अनलॉक होने वाला तेलंगाना देश का पहला राज्य बन जाएगा। राज्य में कोरोना के घटते मामलों को देखते हुए और स्वास्थ्य विभाग की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद यह कदम उठाने को मंजूरी दी गई है।
इसकी पुष्टिमुख्यमंत्री कार्यालय ने अपने आधिकारिक फेसबुक पोस्ट पर भी की है। उधर शिक्षा विभाग ने भी एक जुलाई से सभी श्रेणी के शिक्षण संस्थानों को खोलने और कक्षाओं में विद्यार्थियों की व्यक्तिगत मौजूदगी को भी मंज़ूरी दी है।