जम्मू-कश्मीर, श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों ने एक ड्राइवर को गोली मारकर घायल कर दिया। गोली लगने वाले शख्स को अस्पताल में भर्ती किया गया है। वह पंजाब का रहने वाला बताया जा रहा है। पांच दिनों में गैर स्थानीय लोगों पर यह तीसरा हमला है। इससे पहले भी पंजाब के पठानकोट के ही दो लोगों को आतंकियों ने निशाना बनाया था।
मिली जानकारी के अनुसार पंजाब के पठानकोट के रहने वाले सोनू शर्मा को जम्मू कश्मीर के पुलवामा ने आतंकवादियों ने गोली मार दी। घटना यादेर गांव की बताई जा रही है। जानकारी मिली है कि आतंकियों ने उसे इसलिए निशाना बनाया क्योंकि वह गैर कश्मीरी है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर है।
उधर पुलिस और सेना की टीम ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है। गौरतलब है कि 3 अप्रैल को इसी जिले के लिटर गांव में आतंकवादियों ने पठानकोट के दो लोगों ड्राइवर सुरिंदर सिंह और कंडक्टर धीरज दत्त को गोली मारकर घायल कर दिया था।