जम्मू कश्मीर, बारामूला : कश्मीर घाटी में कल शाम आतंकियों ने बारामूला जिले के पट्टन के गोशबुग इलाके में निर्दलीय सरपंच मंजूर अहमद पर गोलियां चलाईं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया है कि उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि मृतक सरपंच निर्दलीय होने के बावजूद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का समर्थक था।
घटना के सामने आने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है और लोगों में आतंक का माहौल कायम हो गया है। मौके पर पुलिस के अलावा अन्य जांच एजेंसियों के जवान भी पहुंच चुके हैं और इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है। आतंकियों को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है।
गौरतलब है कि 14 अप्रैल को भी शोपियां के जैनापोरा इलाके के बडीगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई थी, जिसमें 4 आतंकियों को मार दिया गया था। आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने उन पर गोलीबारी कर दी। बलों ने जवाबी कार्रवाई की जिससे मुठभेड़ हुई।