असम, गुवाहाटी: असम माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सेबा) ने आज उच्चत्तर माध्यमिक की शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) के नतीजे घोषित कर दिये। स्नातक स्तर की परीक्षा में बैठे अभियार्थी परिणाम ऑनलाइन देख सकते हैं।
गौरतलब है कि परीक्षाएं 10 जनवरी को राज्य के विभिन्न केंद्रों में आयोजित की गयी थी। इसके बाद विभिन्न प्रतिनिधियों से मिली कई प्रतिक्रिया के बाद आज नतीजे की घोषणा की गयी।