गुवाहाटी, 16 मई (ख. सं.)। असम उच्चतर माध्यमिक के शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) के नतीजे अगले हफ्ते घोषित कर दिए जाएंगे। शिक्षा मंत्री डॉ. रनोज पेगू ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा कि परिणाम जल्द ही घोषित किए जाएंगे।
दूसरी ओर पेगू ने असम माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सेबा के अध्यक्ष रमेश चंद्र जैन और सचिव सुरंजना सेनापति से मुलाकात कर मैट्रिक परीक्षा को लेकर चर्चा की। वर्तमान कोविड-19 परिस्थितियों को देखते हुए किस तरह से परीक्षाएं आयोजित किए जाएं इस पर विस्तृत रूप से विचार विमर्श किया गया।
मंत्री ने आगे बताया कि राज्य में एक लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने के वादे को पूरा करने के लिए सरकार ने एक एक कमेटी बनाई है। कमेटी की सिफारिश मिलने के बाद ही हम आगे बढ़ेंगे।
उनका कहना था कि अधिकांश नौकरियां शिक्षा विभाग में ही होगी। शिक्षा व्यवस्था में ढांचागत सुधार के लिए हम जल्दी ही कोई और नए कदम उठाएंगे।