गुवाहाटी 19 मई: मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने कहा है कि यदि आपदा प्रबंधन से जुड़ी परियोजनाओं का कार्य एक वित्तीय वर्ष के अंदर पूरा नहीं होता तो न सिर्फ ठेकेदारों का अनुबंध, बल्कि उनका लाइसेंस भी रद्द कर दिया जाएगा।
परियोजनाओं का कार्य किसी भी कीमत पर अब से चालू वित्तीय वर्ष के 31 मार्च तक पूरा होना होगा। एक उच्च स्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री ने राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग को राज्य के जिला उपायुक्तों को तत्काल ही इसके लिए अधिकृत करने का आदेश दिया।
उन्होंने सेटेलाइट के जरिए बाढ़ प्रभावित इलाकों को चिन्हित करके वहां बाढ़ से पहले की तैयारी करने का भी निर्देश दिया, ताकि बाढ़ से कम से कम नुकसान हो सके।
उन्होंने जिला उपायुक्तों को आदेश दिया कि बाढ़ राहत से संबंधित सभी प्रकार की सामग्री के साथ-साथ दवाइयां आदि भी शीघ्र खरीद लिए जाएं।