नई दिल्ली : कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले में गिरावट लगातार जारी है। पिछले 24 घंटे के दौरान देश भर में महज 1660 मामले सामने आए हैं, जबकि मौत के 4100 मामले दर्ज किए गए हैं। गौरतलब है कि ये मौत के पुराने आंकड़े हैं, जो कुछ राज्यों ने अब जाकर जारी किए हैं। सक्रिय मामलों की संख्या 16,741 पर पहुंच गई है।
जबकि देश भर में अब तक कोरोना वैक्सीन की 1,82,87,68,476 खुराक लगाई जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 16,741 हो गई है, जो 702 दिनों में सबसे कम है और कुल मामलों का 0.04 प्रतिशत है। राष्ट्रीय स्तर पर कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर 98.75 प्रतिशत है। लेकिन इस बीच कोरोना के नए वेरिएंट डेल्टाक्रॉन के देश में आने से एक बार फिर से लोगों की मुश्किलें बढ़ने वाली है।
बताया जा रहा है कि कोरोना का यह नया वेरिएंट डेल्टा और ओमिक्रॉन वेरिएंट से मिलकर बना है। यह कई राज्यों में दस्तक दे दी है। अलग-अलग जगहों से डेल्टाक्रॉन के मामले सामने आने लगे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने यूरोप के कुछ देशों फ्रांस, नीदरलैंड और डेनमार्क में इस नए डेल्टाक्रॉन वेरिएंट की मामलों की पुष्टि की थी।