नई दिल्ली : वित्त मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी की गई मासिक आर्थिक समीक्षा (एमआईआर) रिपोर्ट में कहा गया कि देश की आर्थिक गतिविधियों पर कोरोना की तीसरी लहर का प्रभाव पिछली दो लहरों की तुलना में कम पड़ा है। रिपोर्ट के मुताबिक जो संकेत मिल रहे हैं वो बताते हैं कि भारतीय अर्थव्यवस्था नौ फीसदी से अधिक की दर से आगे बढ़ने की राह पर है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि 2022-23 के आम बजट ने भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए तय की गई दिशा को मजबूत किया है।
इसमें अनुमान जताया गया है कि सरकार द्वारा की गई विभिन्न पहलों के चलते अर्थव्यवस्था दुनिया के बड़े देशों में सबसे तेज गति से बढ़ोतरी दर्ज करेगी। समीक्षा रिपोर्ट में कहा गया है कि पीएलआई योजनाओं और इंफ्रास्ट्रक्चर में सार्वजनिक पूंजीगत निवेश के चलते विनिर्माण और निर्माण क्षेत्र वृद्धि के मुख्य वाहक होंगे।
रिपोर्ट में आगे कहा गया कि प्रधानमंत्री गतिशक्ति योजना के सात इंजन बुनियादी ढांचे अंतर को कम करने के लिए शक्ति प्रदान करेंगे। इसके अलावा पीएम किसान योजना के जरिए लाभकारी न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) और आय हस्तांतरण से कृषि क्षेत्र वृद्धि की राह पर अग्रसर होगा। 14 क्षेत्रों में पीएलआई योजनाएं उच्च निर्यात हासिल करने और निजी निवेश को और प्रोत्साहित करने का काम करेंगी।