महाराष्ट्र, मुंबई : रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और एशिया के सबसे धनी व्यक्ति मुकेश अंबानी और उनका परिवार पिछले कुछ दिनों से लंदन में है। इसी साल उन्होंने लंदन के बकिंघम शायर स्थित 300 एकड़ में बने स्टोक पार्क खरीदी है। ऐसे में ये खबर फैल गई कि मुकेश अंबानी अपने परिवार के साथ भारत छोड़कर यूके में शिफ्ट होने का प्लान बन रहे हैं।
भारत में ये खबर जंगल में लगे आग की तरह फैल गई। सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की बातें करने लगे। कुछ लोगों ने तो ये तक कह दिया कि भारत को लूटने के बाद अब एक और उद्योगपति देश छोड़कर भागने की तैयारी में है। इसी बीच रिलांयस कंपनी ने बयान जारी कर इन सभी अटकलों का खंडन किया है।
कंपनी की तरफ जारी बयान में कहा गया कि मीडिया में यह खबर छप रही है कि अंबानी परिवार के लंदन के स्टोक पार्क में आंशिक रूप से रहने की योजना के बारे में सोशल मीडिया पर अनुचित और निराधार अटकलों को बढ़ावा दिया। ये सभी अटकलें आधारहीन हैं।
गौरतलब है कि मुंबई में अल्टामाउंट रोड पर 400,000 वर्ग फुट में बने एंटीलिया एक टावरनुमा मकान है। मीडिया में यह खबर आई की अंबानी अपने लिए एक आलीशान खुले स्थान वाला घर ढूंढ रहें हैं और इसके लिए अंबानी परिवार ने हाल ही में खरीदे गए ‘स्टोक पार्क’ का चुनाव किया है। लेकिन कंपनी ने इन सभी अटकलों को आधारहीन बताया और स्पष्ट किया कि लंदन के बंकिघमशायर स्थित 300 एकड़ में बने स्टोक पार्क को कंपनी अपने व्यवसायिक कामों के लिए इस्तेमाल करेगी