नई दिल्ली : सरकार के विभिन्न दिशानिर्देशों के बावजूद कोविड-19 जांच बढ़ते ही देश में दो दिन बाद फिर कोरोना मरीज बढ़ गए हैं। महज एक दिन में ही संक्रमण का स्तर नौ महीने पहले के स्तर पर पहुंच गया। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक एक दिन में 2,82,970 संक्रमित मिले हैं। देश में इतने मरीज आखिरी बार 16 मई, 2021 को मिले थे जब 15 लाख नमूने की जांच में 2.81 लाख मामले आए थे।
लेकिन अब एक दिन में 42 हजार से अधिक की वृद्धि हुई है। संक्रमण से मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। एक सप्ताह में रोज औसतन 300 मौतें थीं, लेकिन एक दिन में 441 मौत हुई हैं। हालांकि राहत है कि इस दौरान 1,88,157 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी भी दी गई। कोरोना की रिकवरी दर 94.09 प्रतिशत से कम होकर 93.88 प्रतिशत पर आ गई।
सक्रिय मरीज 4.62 से बढ़कर 4.83 प्रतिशत हो गए। देश में अभी 18.31 लाख संक्रमित इलाज करा रहे हैं। एक दिन में 18,69,642 नमूनों की जांच की गई, जो बीते दो सप्ताह में सबसे अधिक है। दैनिक संक्रमण दर 15.13 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 15.53 प्रतिशत तक पहुंच गई है।