छत्तीसगढ़, रायपुर : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में आज सुबह नक्सलियों व केंद्रीय सुरक्षा बल (सीआरपीएफ) जवानों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस गोलीबारी में सीआरपीएफ के तीन जवान घायल हो गए। बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने बताया कि तीनों जवानों की हालत स्थिर है। पी सुंदरराज ने बताया कि नक्सलियों व जवानों के बीच यह मुठभेड़ सुबह-सुबह हुई।
एलमागुंडा कैंप के पास दोनों का आमना-सामना हुआ और गोलीबारी शुरू हो गई। उन्होंने बताया कि घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने पुलिस का मुखबिर होने के शक में पास्टर (धर्म प्रचारक) की धारदार हथियार से काट कर हत्या कर दी थी। बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि जिले के मद्देड़ थाना क्षेत्र के अंगमपल्लीगुआ गांव में 17 मार्च को नक्सलियों ने यालम शंकर की हत्या कर दी।
17 मार्च को हथियारबंद नक्सलियों का एक समूह यालम के घर पहुंचा और उसे बाहर ले जाकर धारदार हथियार से काटकर उसकी हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए।