छत्तीसगढ़, बीजापुर : छत्तीसगढ़ पुलिस ने बीजापुर जिले से तीन नक्सली गिरफ्तार किए हैं। पकड़े गए इन नक्सलियों पर बीते माह सीआरपीएफ टीम पर हुए हमले में शामिल होने का आरोप है। इस संदर्भ में एक अधिकारी ने बताया कि सभी नक्सलियों को बीजापुर जिले से पकड़ा गया है। यह पुलिस की बड़ी कामयाबी है। पुलिस ने बताया कि नक्सली संगठन से जुड़े तीन लोगों को मंगलवार की शाम को पामेड पुलिस थाना अंतर्गत ईमपुर गांव के जंगलों से पकड़ा गया है।
यहां कोबरा की 204वीं बटालियन और सीआरपीएफ की टीम ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। तीनों गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान माडवी भीमा (30), माडवी नंदा (27) और मडकाम कोसा (25) के तौर पर हुई है। यह सभी पामेड इलाके के पेड्डा धर्मावरम गांव के रहने वाले थे। यह जगह राजधानी रायपुर से करीब 450 किलोमीटर दूर है। पुलिस ने बताया है कि यह तीनों 24 अप्रैल को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की टीम पर हुए हमले में शामिल थे। यह हमला धर्मावरम कैंप पर इसी साल हुआ था। हालांकि इस घटना में किसी भी सुरक्षा बल को कोई नकुसान नहीं पहुंचा था।