असम, तिनसुकिया : तिनसुकिया जिला के बारेकुरी गांव मे नसीले पदार्थो के खीलाफ मे पूलिस प्रशासन ,आबकारी विभाग और स्थानीय महिला समितीयों ने मीलकर अभीयान चला कर गांव मे चल रहे अवेध शराब की भटटीयों मे छापेमारी कर शराब के भटटीयों को तोर दिया गया और गांव के लेसेंगा, दीसाउजान और हातीगर अंचल मे कर रहे अवेध कारोबारीयो के घर मे प्रवेश कर चेतावनी दिया गाय की आज से इन अंचलो मे ये सारे अवेध काम को बंद कर दिया जाए।
महीला समितीयों के सिकायत के बाद ही यह छापेमारी की गई । वहीं महीला समितीयों ने ये भी कहा की इस अंचल मे डाकस ,चुलाई,के साथ साथ ऐसे कई नसीले पदार्थो का गर बनता जा रहा है?