असम, तिनसुकिया : क्या आप लोग घर मे काम करने वाली बाई का पुरा (Bio Data) जानकारी लेते है ? क्या आप घर मे काम करने वाली बाई पर विश्वास कर, घर उस के भरोसे छोर कर बाहर जाते है अगर हां तो ये खबर पढें ।
असम के तिनसुकिया शहर के नौपोखरी मिलन पल्ली काली मंदिर के पास सचिन अग्रवाल के घर से काम करने वाली बाई ने एक महीना पहले घर मे हाथ साफ कर फरार हो गई थी ।जिसके बाद सचिन अग्रवाल ने तिनसुकिया सदर थाने मे इस चोरी की घटना की जानकारी दी थी । जिसके बाद पूलिस ने, घर मे काम करने वाली बाई की तलास शुरू कर दी थी, गुप्त सुचना मिलते ही पूलिस ने इस काम करने वाली बाई को नौपोखरी मिलन पल्ली अंचल से ही दुसरे के घर से पकर कर पूलिस थाने ले गई ।
अग्रवाल से मिली जानकारी के अनुसार काम करने वाली बाई का नाम रीमा दास है और यह काम वाली एक महीना मे ही घर से कई लाख रुपये और जेवरात ले कर फरार हो गई थी । इस काम करने वाली बाई के साथ दो लोग और भी है अगरवाल ने बताया की यह काम वाली नाम बदल बदल कर घर घर मे काम करती है और घर मे अच्छा मौका देख कर घर मे हाथ साफ कर फरार हो जाती है सचिन अग्रवाल के घर से लाखो नगदी के साथ साथ जेवरात भी ले उडी थी । तिनसुकिया पूलिस ने केस नं. 641/21 u/s 381 के तहत गिरफतार कर पूलिस ने रीमा दास के घर पर छापेमारी कर जेवरात उद्धार किया है। काम करने वाली के घर से सचिन अग्रवाल के जेवरात मीले है ।
सीमा अग्रवाल के घर से ३ लाख ५० हजार नगदी के साथ साथ जेवरात भी ले उडी थी, काम करने वाली के पास से सीमा अग्रवाल के ३५ हजार रुपये मीले है पर अभी भी जेवरात नही मिला । पूलिस के पुछ ताछ के बाद ही जेवरात का पता चल पाएगा। कयास लगाया जा रहा है कि पूलिस के पुछ ताछ के बाद ही कई सारे चोरी की घटनाएं बाहर निकल कर सामने आएगा ।
आप लोगो को याद होगा कि, इस तरह का घटना तिनसुकिया शहर के बीचो बीच लोहिया रोड अंचल निवासी राम जीवन सुरेका के घर मे ,काम वाली बाई ने ही खाने मे कुछ मिला कर घर वालो को खीला कर लुट की घटना को अंजाम दे चुकी है जिसमे कई लोगो की जान जाते जाते बची थी । इस खबर को पढने के बाद भी अगर सतर्क नही हुए तो कब होंगे सतर्क । अगर आप काम वाली घर पर रखते है तो उस का पुरा ( Bio Data ) जानकारी अपने पास रखे और पास के थाना मे दे ।
रिपोर्टर – संतोष महतो (तिनसुकिया)