असम, तिनसुकिया : पुरे भारत मे करोना अपना विकराल रुप धारन करता जा रहा है ।
वही सरकार भी अपनी पुरी ताकत लगा रही है इस करोना भाइरस को रोकने मे । असम सरकार द्वारा नए S O P निकाला गया है इस नए S O P मे कुछ बदलाव किये गए है । आज असम के तिनसुकिया शहर के थाना चाराली पर तिनसुकिया पुलिस अधीक्षक वैभव निम्बालकर ने अपनी पुरी टीम के साथ पहुंच कर जायजा लिएं और लोगो से नए S O P को मानने के लिए अपील भी किए।
साथ ही तिनसुकिया जिला पुलिस प्रशासन के तरफ से जिले मे जगह जगह जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा है । जिले के कई जगहो पर मास्क वितरण भी तिनसुकिया जिला पुलिस प्रशासन द्वारा किया गया। वही पुलिस अधीक्षक वैभव निम्बालकर ने स्पस्ट बोले की कोई भी व्यक्ति अगर इन नियमो का पालन नही करता पकारा गया तो उस व्यक्ति पर कानुनी कार्यवाही की जाएगी ।