पश्चिम बंगाल, कोलकाता : पश्चिम बंगाल की चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने एकतरफा जीत हासिल की है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक चारों सीटों पर टीएमसी ने जीत हासिल कर ली है। गोसाबा, दिनहाटा, खरदाह और शांतिपुर विधानसभा सीट पर पार्टी ने परचम लहराया है।
गोसाबा विधानसभा सीट पर पार्टी के उम्मीदवार सुब्रत मंडल ने 1,43,051 मतों के अंतर से जीत हासिल की है। वहीं दिनहाटा में पार्टी उम्मीदवार उदयन गुहा ने 1,64,089 मतों से अपने प्रतिद्वंदी को हराया है। इसी तरह खरदाह विधानसभा सीट पर पार्टी के उम्मीदवार शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने 93,832 मतों के अंतर से जीत दर्ज की है।
इसके अलावा शांतिपुर विधानसभा सीट पर तृणमूल के उम्मीदवार ब्रज किशोर गोस्वामी ने भाजपा उम्मीदवार निरंजन बिस्वास को 64,675 वोटों से हरा दिया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूरे नतीजे आने से पहले ही अपने चारों उम्मीदवारों को जीत की बधाई दे दी थी। उन्होंने ट्वीट किया चारों उम्मीदवारों को जीत की बधाई। यह जनता की जीत है, क्योंकि यह दर्शाता है कि बंगाल के लोग झूठे प्रचार तथा नफरत की राजनीति के ऊपर हमेशा विकास तथा एकता को चुनेंगे।