त्रिपुरा, अगरतला : त्रिपुरा से युवाओं को जोड़ने के लिए एक रोड मैप तैयार किया गया है। यह रोड मैप सिर्फ त्रिपुरा ही नहीं, बल्कि देश के सभी युवाओं को एक बड़े मंच के साथ पूरी दुनिया में अपनी ताकत का एहसास कराने के लिए शुरू हुआ है। इस कड़ी में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने अगरतला में आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में इस पूरे रोड मैप के बारे में न सिर्फ विस्तार से चर्चा की, बल्कि उसकी दुनिया भर के मंच पर उपयोगिता भी बताई। उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जी-20 के अंतर्गत वाई-20 यानी यूथ 20 इंगेजमेंट ग्रुप भी पूरे देश में सभाएं aqqqaaqqaqaआयोजित करेगा। वाई-20 टॉक को सभी विश्वविद्यालयों, विद्यालयों, एनवाईकेएस, एनएसएस, स्काउट्स एंड गाइड्स तक लेकर जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस माध्यम से हमारे युवाओं की बात दुनिया के सभी नेता सितम्बर में सुनेंगे। हमारा युवा कैसे देश और विश्व को आगे बढ़ाएगा, इसका हम पूरा डॉक्यूमेंट बना कर हम सितम्बर में दुनिया के 20 सबसे शक्तिशाली राष्ट्रों के नेताओं को देंगे। ताकि हमारी युवा शक्ति के बारे में पूरी दुनिया को एहसास हो सके। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा युवा हमारे पास हैं और यही हमारी सबसे बड़ी ताकत है।
भाजपा ने दिल्ली के लिए जारी किया संकल्प पत्र
नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा के संकल्प पत्र को लॉन्च करते हुए सांसद अनुराग ठाकुर ने...
Read more