त्रिपुरा,अगरतला: असम के बाद अब त्रिपुरा सरकार ने भी राज्य में कोविड-19 की वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर इस वर्ष के 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाओं को रद्द करने की घोषणा की।
राज्य के शिक्षा मंत्री रतनलाल नाथ ने पत्रकारों से भी बातचीत में कहा कि पहले हमने परीक्षाओं को स्थगित किया था, लेकिन आज हमने इसे रद्द करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि जो विद्यार्थी परीक्षा में बैठने वाले थे, उन्हें विशेषज्ञ समिति के आकलन के बाद अंक दिए जाएंगे और नतीजा 31 जुलाई को घोषित किया जाएगा।
इस दौरान अगर कोई विद्यार्थी दिए गए अंक से संतुष्ट नहीं होता है तो वह परिस्थिति सामान्य होने के बाद परीक्षा में बैठ सकता है। उन्होंने कहा कि आगे की रणनीति तय करने के लिए 21 जून को उच्च स्तरीय समिति की बैठक होगी और इस बैठक में भविष्य में उठाए जाने वाले कदमों के बारे में चर्चा की जाएगी।