त्रिपुरा, अगरतला: त्रिपुरा के धलाई जिले में आज सुबह भारत-बांग्लादेश सीमा के पास विश्वमोहन गुट के प्रतिबंधित नेशनल लिबरेशन फ्रंट (एनएलएफटी-बीएम) के संदिग्ध आतंकवादियों के साथ आरसी नाथ बॉर्डर आउटपोस्ट (बीओपी) पर घात लगाकर किए गए हमले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो जवान शहीद हो गए।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना सुबह साढ़े पांच बजे हुई। बीएसएफ का एक दल बाड़ की जांच के लिए निकला था, तभी उन पर दो आतंकी समूह ने हमला कर दिया। आरसी नाथ बीओपी में तैनात बीएसएफ की 64वीं बटालियन के दो जवानों की पहचान सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) दुरू राम सिंह और कांस्टेबल राज कुमार के रूप में की गई है।
जवानों पर लगभग 10 सशस्त्र आतंकवादियों ने घात लगाकर हमला किया था। हमले में शामिल आरोपियों की शिनाख्त के लिए अभियान चलाया जा रहा है। बताया जाता है कि हर दिन सुबह की पहली रोशनी में बीएसएफ के जवान बाड़ की जांच करते हैं। जब जवान बाड़ के पास पहुंचे, तो उन पर उग्रवादी दल ने घात लगाकर हमला कर दिया।
गौरतलब है कि त्रिपुरा पड़ोसी देश बांग्लादेश के साथ 856 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा साझा करता है, जिसमें से लगभग 67 किलोमीटर क्षेत्र बिना बाड़ के है। गृह मंत्रालय ने 3 अक्टूबर 2018 को दोनों संगठनों पर उनकी हिंसक और विध्वंसक गतिविधियों के लिए पांच साल का नया प्रतिबंध लगाया था।