मणिपुर, इंफाल : पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) की राजनीतिक इकाई रिवॉल्यूशनरी पीपल्स फ्रंट के उप प्रचार सचिव रोबेन खुमन और मणिपुर नागा पीपुल्स फ्रंट (एमएनपीएफ) के प्रचार सचिव थॉमस नुमाई ने एक साझा बयान जारी कर कल 46 असम राइफल्स के काफिले पर हुए हमले की जिम्मेवारी ली है।
यह दोनों संगठन ही पड़ोसी देश म्यांमार से अपनी गतिविधियों को संचालित करते हैं। जारी साझा बयान में कहा गया है कि असम राइफल्स के काफिले पर हमला हमारे लोगों को बचाने तथा हमारी जमीन और लोगों को नष्ट करने के प्रयासों के विरोध में किया गया है। बयान में कहा गया कि उन्हें पता नहीं था कि असम राइफल्स के ऑफिसर विप्लव त्रिपाठी की पत्नी और बच्चा भी काफिले में शामिल है।
बयान में यह भी कहा गया है कि जब तक उन्हें सार्वभौमिकता नहीं मिल जाती, तब तक वे चुप नहीं बैठेंगे। उल्लेखनीय है कि असम राइफल्स के काफिले पर कल हुए हमले में कमांडिंग अफसर विप्लव त्रिपाठी, उनकी पत्नी, बच्चे के साथ चार अन्य जवान शहीद हो गए। शहीद हुए जवानों की पहचान सुमन स्वर्गियरी, खतनेइ कोन्याक, आरपी मीणा और श्याम लाल दास के रूप में हुई है।