असम, गुवाहाटी : रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के चलते कई यूक्रेनियन दूसरे देशों में शरण लेने के लिए पलायन कर रहे हैं। ऐसे में भारत के असम राज्य में भी दो यूक्रेनी नागरिक हिरासत में लिए गए हैं। पुलिस ने बताया कि असम के करीमगंज जिले के बदरपुर रेलवे स्टेशन पर यूक्रेन के दो नागरिकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
पुलिस ने 21 अप्रैल की रात अगरतला फिरोजपुर एक्सप्रेस ट्रेन से यूक्रेन के नागरिकों को हिरासत में लिया। दो बंदियों की पहचान त्रिशानिस्क वोलादिमिर (39) और नजरी भोज्नियुक (21) के रूप में की गई है। रिपोर्टों के अनुसार रेलवे पुलिस नियमित जांच कर रही थी, तभी उन्होंने 14619 अगरतला फिरोजपुर कैंट एक्सप्रेस ट्रेन में दो विदेशी नागरिकों को देखा।
पुलिस ने बताया हमने उन्हें त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस (14619 अगरतला फिरोजपुर कैंट एक्सप्रेस) ट्रेन से हिरासत में लिया। जब हमने उन्हें पासपोर्ट, वीजा आदि जैसे वैध दस्तावेज दिखाने के लिए कहा तो वे दस्तावेज नहीं दिखा सके। हमने कुछ बांग्लादेशी करेंसी नोट बरामद किए हैं। सरकारी रेलवे पुलिस के एक अधिकारी दुलन बोरो ने कहा कि उनके पास से बांग्लादेशी करेंसी नोट के अलावा जूते, कपड़े और अन्य सामान व चार बैग बरामद हुए हैं।
हम नई दिल्ली में यूक्रेन दूतावास से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं।अधिकारी ने कहा कि दोनों अगरतला स्टेशन से ट्रेन में सवार हुए और राष्ट्रीय राजधानी की ओर बढ़ रहे थे।