पंजाब, कपूरथला : कपूरथला से होला मोहल्ला आनंदपुर साहिब गए दो युवकों के नदी में डूब कर मौत होने की खबर है। हालांकि प्राथमिक जानकारी के अनुसार एक युवक के शव को बरामद कर लिया गया है, जबकि दूसरे युवक के शव की तलाश के लिए गोताखोर जुटे हुए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिमरन सिंह पुत्र आलम सिंह वासी कैंमपुरा मोहल्ला और बीर सिंह सिमरन पुत्र हरजिंदर सिंह वासी गांव ईबबन जिला कपूरथला होल्ला महल्ला स्थित आनंदपुर साहिब गए थे। उसके एक दोस्त कंवर सिंह ने फोन पर बताया कि देर रात दोनों युवक बाथरूम जाने के बाद हाथ धोने लगे। तभी अचानक सिमरन सिंह का पैर फिसला और दोनों नदी में गिर गए।। कंवर सिंह ने बताया कि उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। जिन्होंने गोताखोरों की मदद से सिमरन सिंह के शव को नदी से निकाल लिया है। जबकि बीर सिंह सिमरन की तलाश जारी है। परिवार से संपर्क किया तो पता चला कि इस दुखद घटना की सूचना मिलने के बाद भी दोनों परिवारों के परिजन घटनास्थल पर जा रहे हैं। इस घटना को लेकर दोनों युवकों के क्षेत्र में शोक की लहर है।
बैठकों में अब नहीं होगा अधिकारियों के पदनामों का उल्लेख
हिमाचल प्रदेश, शिमला : हिमाचल प्रदेश के विभिन्न विभागों की बैठकों की कार्यवाही में अब अधिकारियों के नाम या पदनामों...
Read more