यूक्रेन, कीव : यूक्रेन पर रूस के बीच युद्ध खत्म करने के कूटनीतिक हल तलाशने के लिए संयुक्त राष्ट्र (यूएन) महासचिव एटोनियो गुटेरस कल यहां पहुंचे। उन्होंने लवीव में रूसी हमलों से हुई तबाही का जायजा लिया। साथ ही तुर्की के राष्ट्रपति तैयब अर्दोआन की मौजूदगी में यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से बात कर अनाज आपूर्ति सुचारु रखने पर बातचीत की। जेलेंस्की ने जपोरिझिया परमाणु संयंत्र की स्थिति से गुटेरस को अवगत कराते हुए बताया यूक्रेनी फौज वहां गतिरोध तोड़ने के प्रयास कर रही हैं। उन्होंने इंटरनेशनल एटोमिक एनर्जी एजेंसी (आईएईए ) और सुरक्षा परिषद ने जपोरिझिया स्थित परमाणु संयंत्र के आपसास के इलाके से दोनों देशों से सेना हटाने की अपील की। इसके बाद भी दोनों तरफ से वहां लगातार गोलीबारी जारी है। संयंत्र फिलहाल रूसी कब्जे में है। गौरतलब है कि समस्या के समाधान को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव का यह दौरा आने वाले समय में क्या नतीजे लेकर सामने आता है, यह देखना दिलचस्प होगा।
79.23 प्रतिशत मतदान
असम, गुवाहाटी : असम में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 79.23 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। एक अधिकारी ने...
Read more