नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में आज से अनलॉक 6 शुरू हो गया है। इसके लिए दिल्ली आपदा प्रबंधन विभाग डीडीएमए ने नए दिशानिर्देश भी जारी किए हैं। इसके तहत आज से खेल परिसर और स्टेडियम को खोलने की अनुमति दी गई है लेकिन दर्शकों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
इस दौरान केवल खिलाड़ियों और खेल से जुड़े लोगों को ही कोविड-19 प्रोटोकॉल का कड़ाई से अनुपालन करना होगा। आदेश में शैक्षणिक संस्थानों के साथ ही सिनेमा हॉल, थिएटर और मल्टिप्लेक्स भी अभी बंद रहेंगे। यहां तक की स्विमिंग पूल, स्पा सेंटर और एम्यूज़मेंट पार्क भी अभी बंद रहेंगे।
अनलॉक-6 आज से प्रभावी होगा और 12 जुलाई तक लागू रहेगा।
गौरतलब है कि कोरोना का प्रकोप बरकरार रहने की वजह से शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का ही निर्णय लिया गया है। उन्हें ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखने को कहा गया है। राज्य सरकार आने वाले दिनों में संक्रमण की स्थिति की समीक्षा के बाद ही शिक्षण संस्थानों को कॉलेज जाने के बारे में कोई फैसला करेगी।