असम, गुवाहाटी : असम के पांच विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गयी है। इसी बीच आज कोकराझाड़ में यूपीपीएल ने बीटीआर के दो क्षेत्रों में उमीदवार का नाम की घोषणा किया है। यूपीपीएल दल ने बीटीआर इलाके के 28 नंबर गोसाईगांव विधानसभा क्षेत्र से पूर्व एमसीएलए जिरोन बसुमतारी ओर 58 नंबर तामूलपुर विधानसभा क्षेत्र से जलेंन दैमारी को उम्मीदवार बनाया है।
आज कोकराझार के यूपीपीएल के मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष रोनगोरा नार्ज़री ने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। उन्होंने कहा कि बीटीआर इलाके में यूपीपीएल ओर भाजपा एक साथ मिल कर विधानसभा का उपचुनाव लड़ेगी । साथ ही कहा कि इन 28 नंबर गोसाइगाव ओर 58 नंबर तामूलपुर विधानसभा क्षेत्र में यूपीपीएल दल के उम्मीदवार जीत दर्ज करने में कामयाब होगी।
वही कहा कि बीटीआर के भवानीपुर में यूपीपीएल दल भाजपा के उम्मीदवार को अपना सहयोग देगी। इस पत्रकार सम्मेलन में कोकराझार के विधायक लौरेंस इस्लारी , यूपीपीएल दल के महासचिव मालती ब्रम्ह हाज़वारी ओर बीटीआर के एमसीएलए माधव क्षेत्री उपस्थित थे ।