उर्मिला हुई कोविड-19 पॉजिटिव

महाराष्ट्र, मुंबई :  बॉलीवुड अभिनेत्री और शिवसेना की नेता उर्मिला मातोंडकर ने कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं और वह फिलहाल क्वारंटीन में रह रही हैं। इस बात की जानकारी खुद उन्होंने ट्वीट कर दी है।

47 वर्षीय उर्मिला ने ट्वीट कर कहा मैं कोरोना वायरस संक्रमित पाई गई हूं। मैं ठीक हूं और घर पर पृथकवास में रह रही हूं। मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से तत्काल जांच कराने का आग्रह करती हूं। और आप सभी लोगों से यह भी अनुरोध है कि दीपावली के दौरान अपना ध्यान रखें। उर्मिला ने 2019 में कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ा था, लेकिन वह हार गई थीं।

पिछले साल वह शिवसेना में शामिल हो गईं।गौरतलब है कि शनिवार को मुंबई में कोविड-19 के 301 नए मामले सामने आए और तीन लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही शहर में कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,55,632 और मृतकों की संख्या बढ़कर 16,244 हो गई। शहर में 3,966 मरीजों का उपचार चल रहा है।

Exit mobile version