उत्तर प्रदेश, वाराणसी : एयरपोर्ट परिसर के पांच किमी परिधि के मोबाइल टॉवर व ऊंचे भवन हटाए जाएंगे। साथ ही आसपास के बड़े पेड़ भी काटे जाएंगे। एसडीएम पिंडरा अंशिका दीक्षित ने पिंडरा तहसील परिसर में एयरपोर्ट अधिकारियों व पुलिस प्रशासन के साथ बैठक में यह निर्देश दिए। एयरपोर्ट पर विमानों के सुरक्षित संचालन को लेकर हुए बैठक में एडसीएम ने फुलपुर पुलिस को एयरपोर्ट के पास संचालित मांस की दुकानों को बंद कराने का निर्देश दिया। इस दौरान एयरपोर्ट (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) एटीसी अधिकारी शैलेश सिंह ने एयरपोर्ट रनवे के सामने जौनपुर-वाराणसी फोरलेन में नो एंट्री जोन में खड़े हो रहे वाहनों को एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए खतरा बताया। इस पर एसडीम ने चौकी प्रभारी बाबतपुर को तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया। साथ ही वन विभाग के अधिकारियों को बड़े पेड़ों को कटवाने को कहा। बैठक में तहसीलदार विकास पांडेय, नायाब तहसीलदार साक्षी रॉय, चौकी प्रभारी बाबतपुर अभिषेक व अन्य विभाग से संबधित अधिकारी मौजूद रहे।
भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद जब्त
मणिपुर, इंफाल : राज्य में सुरक्षा बलों ने पहाड़ी और घाटी जिलों के सीमांत और संवेदनशील इलाकों में अपने लगातार...
Read more