उत्तर प्रदेश, फिरोजाबाद : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का 67 वां जन्मदिन सैलई सांती रोड पर 15 जनवरी को जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस मौके पर गरीबों को कंबल वितरण करने के साथ अन्य कार्यक्रम होंगे। बसपा के मंडल प्रभारी इंचार्ज हेमंत प्रताप सिंह, डॉ. ज्ञान सिंह, जिलाध्यक्ष सुशील कुमार उर्फ सोनू भारती, पूर्व विधायक अजीम भाई एवं सतेंद्र जैन सौली ने संयुक्त रूप से कहा कि पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बहन मायावती का 67 वां जन्मोत्सव जिले में काफी धूमधाम के साथ आयोजित किया जाएगा। इस भव्य समारोह में जिले भर के पार्टी कार्यकर्ता शामिल होंगे। उन्होंने कहा यह कार्यक्रम सैलई सांती रोड पर आयोजित होगा। इस दौरान कार्यकर्ताओं के द्वारा केक काटा जाएगा। गरीबों को कंबलों का वितरण किया जाएगा। इस दौरान पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार उर्फ टीटू प्रधान एवं श्यौराज जीवन वाल्मीकि ने कहा कि पार्टी सभी समाज की हितैषी है।
वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर हुआ महंगा
नई दिल्ली : तेल विपणन कंपनियों ने पिछले सितंबर की तरह इस बार भी 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी गैस...
Read more