उत्तर प्रदेश, गोमतीनगर : गोमतीनगर इलाके में रहने वाली एक महिला ने दुकानदार विजय अग्रवाल पर दुष्कर्म और इसका वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। पुलिस थाने में सुनवाई न होने पर पीड़िता ने डीसीपी पूर्वी से गुहार लगाई। डीसीपी के आदेश के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया। गौरतलब है कि गोमतीनगर के खरगापुर निवासी महिला एक प्रतिष्ठित स्कूल में काम करती है। उसके घर के पास नरही निवासी विजय अग्रवाल की दुकान है। कुछ दिन पहले विजय ने 25 हजार की नौकरी दिलाने की बात कही थी। छह जनवरी को कॉल कर इंटरव्यू के लिए हुसड़िया चौराहे पर दस्तावेजों के साथ आने को कहा। महिला वहां पहुंची तो विजय उसे बाइक से बैंक ऑफ महाराष्ट्र शाखा, विनीतखंड ले गया, जहां उसके खाते से नौ हजार रुपये निकलवा कर ले लिए। आरोप है कि विजय नौकरी के नाम पर पहले भी 17 हजार रुपये ले चुका था। इसके बाद विजय ने बताया कि इंटरव्यू निरस्त हो गया है। घर छोड़ने के बहाने महिला के घर तक गया और चाय पिलाने को कहा। इस दौरान आरोपी ने चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर दुष्कर्म किया और वीडियो बना लिया। 17 जनवरी को आरोपी ने एक युवक को महिला के पास भेजा और मोबाइल पर बात कर मिलने के लिए बुलाया। इनकार पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी।