उत्तर प्रदेश, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में सेवानिवृत्त हुए अवनीश कुमार अवस्थी पर फिर से भरोसा जताया है। मुख्यमंत्री ने उन्हें अपना सलाहकार बनाया है। इस संबंध में पुनर्नियुक्ति आदेश, नियुक्ति विभाग की ओर से जारी हुआ है। अवनीश फरवरी 23 तक इस पद पर बने रहेंगे। गौरतलब है कि विस्तार पाने की तमाम चचार्ओं के बीच 31 अगस्त को अवनीश अवस्थी सेवानिवृत्त हो गए थे। अब चूंकि अवनीश मुख्यमंत्री के सलाहकार के तौर पर काम करने जा रहे हैं, इसलिए माना जा रहा है कि अब उनकी भूमिका पहले से ज्यादा व्यापक होगी। उनके पास कानून-व्यवस्था से लेकर प्रदेश में होने वाले निवेश और ढांचागत विकास दोनों का अनुभव है। वह योगी के सलाहकार के रूप में संकल्पों, उनकी महत्वाकांक्षी परियोजनाओं और प्राथमिकताओं पर विशेष ध्यान रहेगा। खासकर जिनका सीधा संबंध 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से होगा।
बाजाशेयरर रहा बंद
नई दिल्ली : इस्लाम धर्म लंबियों का पवित्र त्योहार ईद उल फितर के मौके पर आज नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई)...
Read more