उत्तर प्रदेश, वाराणसी : मानसून के दस्तक देने के साथ सब्जियों के भाव आसमान छूने लगे हैं। टमाटर और हरी मिर्च के तेवर तो इतनी चढ़ गए हैं कि मंडियों में इनके दाम सुनकर हर कोई चकित है। टमाटर 130 से 140 रुपये किलो बिका, जबकि हरी मिर्च फुटकर में 80 से 90 रुपये किलो था। अन्य सब्जियां 30 से 80 रुपये किलो बिकीं। करीब एक सप्ताह से 40 से 50 रुपये किलो बिक रहे टमाटर अब सौ के पार बिक रहा है। तीन दिनों में 40 रुपये प्रति किलो की दर से तेजी आई है। तीन दिन पहले सौ रुपये किलो था। कल थोक में 110 से 120 रुपये किलो था, जबकि फुटकर में 130 से 140 रुपये किलो बिका। हरी मिर्च थोक में 70 से 80 रुपये किलो है। बोड़ा, परवल, अदरक, शिमला मिर्च, लहसुन भी काफी महंगा है।
रांची से गोभी, बंगलूरू से टमाटर व अदरक, बाराबंकी से हरी मिर्च, पंजाब से शिमला मिर्च, अम्बिकापुर से खीरा और पश्चिम बंगाल से कुनरू आ रहा है।
प्रधानमंत्री ने वितरित किये रोजगार मेले में 51 हजार नियुक्ति पत्र
नई दिल्ली : प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रोजगार मेले के तहत सरकारी...
Read more