उत्तर प्रदेश, लखनऊ : लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस विधानसभा चुनाव लड़ने वाले वाले उम्मीदवारों से राय लेगी। उनकी राय के आधार पर लोकसभा चुनाव की रणनीति तैयार की जाएगी। इसके लिए सभी प्रत्याशियों को चार जुलाई को प्रदेश मुख्यालय बुलाया गया है। यहां उनसे संबंधित लोकसभा का गणित भी समझा जाएगा। विस चुनाव में कांग्रेस को सिर्फ 2.23 फीसदी वोट मिला था। दो विधायकों तक सिमटी कांग्रेस प्रदेश में बदले सियासी समीकरण से उत्साहित है। अल्पसंख्यक एवं दलित नेताओं के लगातार सदस्यता लेने को कांग्रेस सुखद मान रही है। ऐसे में राहुल गांधी के जन्मदिन 19 जून को पार्टी के पूर्व विधायकों, पूर्व सांसदों को बुलाया गया है। उनसे नए परिवेश में कांग्रेस को तैयार करने के मुद्दे पर राय ली गई। अब चार जुलाई को विधानसभा चुनाव-2022 में मैदान में उतरने वाले प्रत्याशियों को बुलाया गया है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी का कहना है कि संगठन को लगातार मजबूत किया जा रहा है। पार्टी के हर विभाग अलग-अलग क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। ऐसे में चुनाव लड़ने वालों से राय लेकर लोकसभा की रणनीति तैयार की जाएगी। विधानसभा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों से संबंधित क्षेत्र के फीडबैक और वोटबैंक के बारे में भी जानकारी मांगी गई है।
आर्थिक साझेदारी को मजबूत करने की दोहराई प्रतिबद्धता
आर्थिक साझेदारी को मजबूत करने की दोहराई प्रतिबद्धता नई दिल्ली : भारत और कनाडा ने द्विपक्षीय आर्थिक साझेदारी को मजबूत...
Read more






