उत्तर प्रदेश, आगरा : ताजमहल का 23781 सैलानियों ने दीदार किया। पूर्वी गेट पर एक टर्न स्टाइल गेट के खराब होने के कारण ताज से बाहर आने वाले भारतीय सैलानियों को घंटों इंतजार करना पड़ा। उधर ताज परिसर में सैलानी पीने के पानी के लिए भी भटकते नजर आए।ताजमहल पर सूर्योदय से ही सैलानियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। दोपहर 12 बजे के बाद टिकट विंडो पर लंबी लाइनें लगी रहीं। दोपहर में सैलानियों को टर्न स्टाइल गेट के खराब होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा। यहां तीन गेट भारतीय सैलानियों के लिए हैं। इनमें से एक गेट खराब हो गया। इस कारण बाहर निकलने वाले पर्यटकों को खासा इंतजार करना पड़ा। दूसरी ओर, ताज परिसर में दोपहर को आरओ प्लांट पर भी पर्यटकों की भीड़ लगी रही। दिल्ली के राशिद का कहना था कि ताज के भीतर जाने के लिए लाइन लगानी पड़ी। इसके बाद बाहर आने के लिए भी अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा।
बाजाशेयरर रहा बंद
नई दिल्ली : इस्लाम धर्म लंबियों का पवित्र त्योहार ईद उल फितर के मौके पर आज नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई)...
Read more