उत्तर प्रदेश, शामली : राज्य सरकार के आदेश के बाद पुलिस प्रशासन ने मादक पदार्थ की तस्करी करने के आरोपी की करीब साढ़े चार करोड़ की संपत्ति कुर्क कर ली। प्रशासन ने गैंगस्टर के भाई की पत्नी को कुर्की का नोटिस तामील करा दिया। कुर्क की गई जमीन व मकान पर नोटिस बोर्ड लगा दिए गए। गौरतलब है कि गिरोह बनाकर मादक पदार्थों की तस्करी करने के गैंग लीडर साकिब निवासी भूरा व गैंग सदस्य वादिल निवासी गंदराऊ के विरुद्ध 28 सितंबर को कोतवाली प्रभारी ने डीएम से अनुमोदन के बाद गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया था। गैंगस्टर में राज्य सरकार द्वारा गैंगस्टर साकिब की गांव इस्सोपुर खुरगान व जंधेड़ी में साढ़े 36 बीघा कृषि भूमि कुर्क की गई। एसडीएम शिव प्रकाश यादव, सीओ अमरदीप मौर्य व कोतवाली प्रभारी पंकज त्यागी ने पुलिस बल के साथ खुरगान व जंधेड़ी में पहुंचकर साकिब की साढ़े 36 बीघा जमीन को कुर्क करने के साथ दोनों स्थानों पर कुर्की कार्रवाई को नोटिस बोर्ड लगा दिया। इसके अलावा टीम ने गांव भूरा में साकिब के मकान को भी कुर्क कर लिया। मकान के अंदर कोई नहीं था। टीम ने मकान के बाहर कुर्की को नोटिस बोर्ड लगा दिया। इसके अलावा टीम ने गैंगस्टर साकिब के बड़े भाई माजिद की पत्नी को कुर्की संबंधी नोटिस को तामील करा दिया है।
रिश्वत लेते तीन गिरफ्तार
हिमाचल प्रदेश, कुल्लू : विजिलेंस ने कुल्लू में खाद्य सुरक्षा विभाग के कार्यालय में दबिश देकर सहायक आयुक्त व खाद्य...
Read more