उत्तर प्रदेश, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे को लेकर सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन के एक हफ्ते के अंदर बारिश की वजह से जगह-जगह इसके कथित तौर पर उखड़ जाने पर सरकार से सवाल पूछा है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सवाल पूछते हुए कहा कि इसे बनाने और बनवाने वालों की संपत्तियों पर बुलडोजर कब चलेगा?
अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर उन्होंने लिखा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की खामियों और खराबियों का खामियाजा जनता क्यों भुगते? जनता टैक्स का पैसा भी दे और इलाज का भी। उन्होंने आगे लिखा भाजपा सरकार ने जितनी जल्दबाजी उद्घाटन में दिखाई थी, उससे भी जल्दी ये एक्सप्रेस-वे जगह-जगह उखड़ गया है। इसको बनवाने वालों और बनाने वालों पर बुलडोजर कब चलेगा? गौरतलब है कि 14,850 करोड़ रुपए की लागत से बने 296 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन 16 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। यह उत्तर प्रदेश के सात जिलों (चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, जालौन, औरैया और इटावा) से गुजरता है। इसकी आधारशिला भी प्रधानमंत्री ने 29 फरवरी 2020 को रखी थी। चार लेन वाले एक्सप्रेस-वे का निर्माण उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीईआईडीए) के तत्वावधान में किया गया है।






