उत्तर प्रदेश, बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली थाना बारादरी क्षेत्र की कृष्णानगर फेज टू कॉलोनी में सेक्स रैकेट की सूचना पर कल देर रात सेटेलाइट चौकी प्रभारी ने पुलिस टीम के साथ एक मकान पर छापा मारा। मकान में युवक और युवतियां पार्टी करते मिले। पुलिस ने तीनों को चेतावनी देकर छोड़ दिया। कॉलोनी के एक घर में मकान मालिक नहीं रहते हैं। देखभाल की जिम्मेदारी परिचित को दे रखी है। उन्होंने एक दंपती को कमरा किराये पर दे रखा है। युवक की पत्नी कहीं रिश्तेदारी में गई है तो वह अपनी प्रेमिका को बुला लाया। बताया जाता है कि एक युवती और दो युवक और आ गए। ये सभी पार्टी कर रहे थे। हंगामा और धूमधड़ाके की शिकायत आसपास के लोगों ने थाना बारादरी के इंस्पेक्टर अभिषेक सिंह से कर दी। इंस्पेक्टर ने सेटेलाइट चौकी प्रभारी राम रतन सिंह को भेजा। बताया गया कि युवक और युवतियां पार्टी करते मिले। नशे की हालत में थे। इससे पहले पड़ोसियों से इन लोगों की खूब तकरार हुई। इस बीच बाकी लोग खिसक गए। बस युवक और युवती बचे। युवक ने बताया कि वह उस युवती से भी निकाह करेगा, उसकी पत्नी को भी एतराज नहीं है। चौकी प्रभारी उसे भविष्य में हंगामा न करने की चेतावनी देकर चले आए।
प्रधानमंत्री ने वितरित किये रोजगार मेले में 51 हजार नियुक्ति पत्र
नई दिल्ली : प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रोजगार मेले के तहत सरकारी...
Read more