उत्तर प्रदेश, इटावा : प्रदेश के इटावा जिले में आगरा-कानपुर हाईवे पर आज सुबह करीब साढ़े छह बजे एक दर्दनाक हादसा हुआ। कानपुर की ओर जा रही कार अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। सूचना पर पहुंची इकदिल पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया है। हादसे की वजह चालक को झपकी आना माना जा रहा है। पुलिस मृतकों की शिनाख्त के प्रयास कर रही है। वहीं दूसरी ओर बुलंदशहर में पहासू पंड्राबल मार्ग स्थित चौढेरा काली नदी पुल के निकट कल रात कार अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। हादसे में कार सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहासू में भर्ती कराया। तीनों की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया, जहां पर चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया। जबकि दो लोगों को गंभीर हालत में मेडिकल में भर्ती कर लिया।
वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर हुआ महंगा
नई दिल्ली : तेल विपणन कंपनियों ने पिछले सितंबर की तरह इस बार भी 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी गैस...
Read more