उत्तर प्रदेश, कानपुर : कानपुर में सिविल लाइंस शांतिकुंज अपार्टमेंट निवासी केनरा बैंक के रिटायर्ड वरिष्ठ प्रबंधक अतुल सोनकर से जालसाजों ने शेयर बाजार में निवेश कर दो गुना लाभ का झांसा देकर 20.16 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित ने साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। अतुल सोनकर पिछले साल जुलाई माह में केनरा बैंक से वरिष्ठ प्रबंधक के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। उनके मुताबिक फंड का उन्हें 20.16 लाख रुपये मिला था। 23 सितंबर को उन्हें व्हाट्सएप के एक ग्रुप में जोड़ा गया। ग्रुप में क्रुति और रवि अग्रवाल ग्रुप एडमिन थे। इसमें नमित नाम का स्टॉक एनालिसिस कार्य देखता था। उनके नौ अक्तूबर से 18 नवंबर के बीच 13.01 लाख रुपये खाते में ट्रांसफर कराकर हड़प लिए। अतुल सोनकर के मुताबिक 24 सितंबर को दोबारा उनके व्हाट्सएप पर दूसरा ग्रुप दिखाई दिया। इस ग्रुप को सुरेंद्र नाम का शख्स एडमिन था। इस ग्रुप को श्रद्धा चोपड़ा और टिफनी टेलर नाम की महिलाएं अमेरिका से संचालित कर रही थीं। ग्रुप पर शेयर और नए आईपीओ में चार गुना करने का लालच देकर एक खाता खुलवाया जाता था। 15 अक्तूबर से छह नवंबर तक 7.15 लाख रुपये इन लोगों ने हड़प लिए। 10 नवंबर को जब रुपये मांगे, तो रवि और क्रुति ने एडवांस टैक्स के रुपये में छह लाख रुपये की मांग की।वहीं, दूसरे ग्रुप की श्रद्धा और टिफनी ने 10.57 लाख जमा करने को कहा। धमकी दी कि रुपये जमा न करने पर उनका डीमेट एकाउंट क्रैश कर दिया गया। ठगी का एहसास होने पीड़ित ने साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। साइबर थानाप्रभारी ने बताया कि जिन खातों में पैसा गया है उन्हें फ्रीज कराने का प्रयास किया जा रहा है।
सोनोवाल तीन दिवसीय सिंगापुर यात्रा पर
नई दिल्ली : केंद्रीय बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्वानंद सोनोवाल सिंगापुर समुद्री सप्ताह में भाग लेने के लिए सिंगापुर...
Read more