उत्तर प्रदेश, कानपुर : कानपुर में घाटमपुर के भदवारा गांव स्थित महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज के कार्यवाहक प्रधानाचार्य को संविदा भर्ती के लिए अभ्यर्थी से पांच हजार रुपये रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन की टीम ने दबोच लिया। उसके खिलाफ घाटमपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में संविदा पर फोर्थ क्लास की भर्ती होनी थी। एक अभ्यर्थी महोबा जनपद निवासी धीरज खटीक ने आवेदन किया था। एंटी करप्शन थाना कानपुर के निरीक्षक सुशील पाराशर ने बताया कि धीरज को जॉइन कराने के नाम पर कार्यवाहक प्रधानाचार्य रामप्रकाश वर्मा निवासी बुढ़ेड़ा थाना सिकंदरा कानपुर देहात ने 15 हजार रुपये मांगे थे। दस हजार रुपये में दोनों के बीच सहमति बन गई थी। इसके बाद धीरज ने दो दिन पहले एंटी करप्शन यूनिट कानपुर नगर में लिखित शिकायत दी थी। एंटी करप्शन यूनिट कानपुर नगर ने प्रधानाचार्य को ट्रैप कर उनके कार्यालय से पांच हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया। शनिवार को उनको न्यायालय के समक्ष न्यायिक रिमांड के लिए प्रस्तुत किया जाएगा।
वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर हुआ महंगा
नई दिल्ली : तेल विपणन कंपनियों ने पिछले सितंबर की तरह इस बार भी 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी गैस...
Read more