उत्तर प्रदेश, लखनऊ : उत्तर रेलवे का फुर्सतगंज रेलवे स्टेशन अब तापेश्वरनाथ धाम स्टेशन के नाम से जाना जाएगा। उत्तर रेलवे मुख्यालय ने लखनऊ मंडल में आने आठ स्टेशनों के नाम बदल दिए हैं। फुर्सतगंज के अलावा जिन और स्टेशनों के नाम बदले गए हैं, उनमें कासिमपुर हाल्ट का नाम जायस सिटी, जायस का नाम गुरु गोरखनाथ धाम, मिश्ररौली का मां कालिकान धाम, बनी का स्वामी परमहंस, निहालगढ़ का महाराजा बिजली पासी, अकबरगंज का मां आहोरवा भवानी धाम और वारिसगंज हाल्ट अमर शहीद भाले किया गया है। मालूम हो कि यह पहला मौका नहीं है जब नाम बदले गए हैं। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार आने के बाद कई शहरों के नाम भी बदल दिए गए थे। इसको लेकर विपक्ष भी उन पर लगातार हमलावर रहा है। विपक्ष का कहना है कि सरकार जनता के हितों और भलाई के लिए कम करें। जगह के नाम बदलने से केवल भाजपा सरकार की अहंकार ही संतुष्ट होगी, इससे आम जनता का कोई भला नहीं होगा।
असम विधानसभा का बजट 17 फरवरी से
असम, गुवाहाटी : असम विधानसभा का इस वर्ष का बजट सत्र 17 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। राज्यपाल...
Read more