उत्तर प्रदेश, लखनऊ : उत्तर प्रदेश में मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है। बुधवार को दिन में राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के विभिन्न इलाकों में बादलों की आवाजाही रही। इससे दिन के पारे में मामूली गिरावट के आसार हैं। मौसम विभाग ने इसकी वजह दक्षिणी हरियाणा के ऊपर विकसित हुआ चक्रवाती परिसंचरण बताया है। वहीं फरवरी का आगाज बूंदाबांदी से होने वाली है। 1 फरवरी से सक्रिय हो रहा एक नया पश्चिमी विक्षोभ प्रदेश के पश्चिमी यूपी में बूंदाबांदी कराएगा। वर्तमान में इसकी स्थिति पश्चिमी अफगानिस्तान के ऊपर बताई जा रही है। साथ ही प्रदेश में एक और विक्षोभ तीन फरवरी से सक्रिय हो रहा है जो पूरे प्रदेश में तीन से छह फरवरी के बीच हल्की से मध्यम बारिश कराएगा। यह साल-2025 का अब तक का शक्तिशाली विक्षोभ होगा जो अरब सागर और बंगाल की खाड़ी दोनों से नमी लेकर पूरब से लेकर पश्चिम तक तीन दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश कराएगा। मौसम विभाग ने प्रदेश के 24 जिलों में घने कोहरे की चेतावनी जारी किया है। प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बादलों की आवाजाही रही। रात में गलन बरकरार रही। तराई इलाकों में अभी दो दिनों तक घना कोहरा छाया रहेगा।
रिश्वत लेते तीन गिरफ्तार
हिमाचल प्रदेश, कुल्लू : विजिलेंस ने कुल्लू में खाद्य सुरक्षा विभाग के कार्यालय में दबिश देकर सहायक आयुक्त व खाद्य...
Read more