उत्तर प्रदेश, लखनऊ : प्रदेश में कोरोना से संक्रमित 19 नए रोगी मिले। इसमें से सिर्फ महाराजगंज में 13 नए मरीज मिले हैं। महाराजगंज में सक्रिय मामले बढ़कर 16 हो गए हैं। इस तरह अब प्रदेश में सक्रिय मामले की संख्या 121 हो गई है। वहीं 41 जिलों में कोरोना के एक भी मरीज नहीं है। इस तरह प्रदेश में वाराणसी में 15, लखनऊ में चार, गौतमबुद्ध नगर में तीन, प्रयागराज में दो, गाजियाबाद में एक सक्रिय केस है। वहीं महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य रेनू श्रीवास्तव वर्मा ने कहा कि जो 13 नए मिले हैं, उनकी पुष्टि के लिए दोबारा जांच कराई जा रही है। लोगों से सतर्कता बरतने के सुझाव भी दिए गए हैं। लखनऊ के वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. संजय निरंजन ने बताया कि कोरोना के मामलों में कमी आई हैं, पर अभी लापरवाही बरतना ठीक नही हैं। कोरोना संक्रमण कभी फिर से तबाही ला सकता हैं। फिलहाल सतर्कता बरतना जरूरी हैं। मौसम में बदलाव के चलते संक्रमितों में फिर से इजाफा हो सकता हैं। कोविड एप्रोप्रियेट बेहवीयर बेहद अहम हैं। इसमें तनिक भी लापरवाही न बरतें। मास्क जरूर लगाए और भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें।
बैठकों में अब नहीं होगा अधिकारियों के पदनामों का उल्लेख
हिमाचल प्रदेश, शिमला : हिमाचल प्रदेश के विभिन्न विभागों की बैठकों की कार्यवाही में अब अधिकारियों के नाम या पदनामों...
Read more