माकपा नेता का निधन

उत्तर प्रदेश, लखनऊ : मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के वरिष्ठ नेता अतुल अंजान का निधन हो गया। अंजान की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें गंभीर अवस्था में गोमतीनगर स्थित मेयो हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। जहां आज उन्होंने अंतिम सांस ली। डॉक्टरों की टीम उनकी सेहत की निगरानी कर रहे थे। वह कैंसर से जूझ रहे थे। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा लखनऊ से राज्य बोर्ड स्कूल और स्नातक, स्नातकोत्तर और फिर एलएलबी की पढ़ाई क्रमशः 1967, 1972, 1976 और 1983 में लखनऊ विश्वविद्यालय से की। 1978 तक अंजन ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के उत्तर प्रदेश राज्य अध्यक्ष थे। घोसी (लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र) में कई बार भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के उम्मीदवारों को भेजने का इतिहास रहा है और यह 1980 के दशक की शुरुआत तक उत्तर भारत में कम्युनिस्टों का गढ़ बना रहा, लेकिन 1990 के दशक के बाद कम्युनिस्टों ने वहां से अपनी जमीन खो दी, लेकिन फिर भी सीपीआई ने अतुल कुमार को मैदान में उतारा। आम चुनाव, 2014 में घोसी से सीपीआई उम्मीदवार थे और उन्होंने 1998 से घोसी से असफल लोकसभा चुनाव लड़ा।

Exit mobile version