उत्तर प्रदेश, प्रयागराज : भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के दो हजार रुपये की नोट को चलन से बाहर करने के निर्णय के बाद जनता को उसे बदलने और अपने खाते में जमा करने के लिए करीब चार महीने का समय दिया गया है। 23 मई से इसकी शुरूआत हुई थी। सिर्फ एक महीने में ही प्रयागराज के सभी बैंकों की शाखाओं में 272 करोड़ रुपये अब तक जमा हो चुके हैं। आरबीआई की तरफ से जिन लोगों के पास दो हजार के नोट हैं, उन्हें बदलने और अपने खाते में जमा करने के लिए 30 सितंबर तक का समय दिया गया है। इसके बाद 23 मई से ही जिले में विभिन्न बैंकों की करीब 583 शाखाओं में दो हजार के नोट बदलने और उन्हें जमा करने का सिलसिला शुरू हो गया। महज एक माह में जिले में कुल 272 करोड़ रुपये कीमत के दो हजार के नोट अब तक जमा हो चुके हैं। इसमें 12 करोड़ रुपये के दो हजार के नोट बदले जा चुके हैं और बैंक की विभिन्न शाखाओं में 260 करोड़ रुपये कीमत के दो हजार के नोट जमा किए जा चुके हैं। नोटों काे बदलने और जमा करने का सिलसिला जारी है। गौरतलब है कि पहले दिन जिले में विभिन्न बैंकों के 583 खातों में कुल 60 करोड़ 12 लाख रुपये कीमत के दो हजार के नोट जमा हुए थे।
भाजपा ने दिल्ली के लिए जारी किया संकल्प पत्र
नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा के संकल्प पत्र को लॉन्च करते हुए सांसद अनुराग ठाकुर ने...
Read more