उत्तराखंड, देहरादून : प्रदेश में शनिवार को 35 नए कोरोना संक्रमित मिले। वर्तमान में 119 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे में सात जिलों में नये कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं। इसमें देहरादून जिले में 17, अल्मोड़ा में 6, हरिद्वार में 5, चमोली में 3, चंपावत में दो, बागेश्वर व नैनीताल जिले में एक-एक संक्रमित मिला है।इसके अलावा तीन संक्रमित ठीक हुए हैं। रोजाना नये संक्रमित मिलने से प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 119 हो गई है। कोरोना का खौफ एक बार फिर से सताने लगा है। देश में कोरोना इन्फेक्शन का यह नया दौर बताया जा रहा है। वर्ष 2021 में कोरोना की चपेट में आकर लाखों लोग संक्रमित हो गए थे। हजारों लोगों की जान चली गई। हालांकि मौजूदा म्यूटेट हुए वायरस एक्सबी.1.16 उतना खतरनाक तो नहीं है, मगर इसकी संक्रामक दर अन्य वायरस के मुकाबले बहुत अधिक है। जो लोग कोमोर्बिड यानि दूसरी बीमारियों की चपेट में हैं। उनके लिए ये वायरस भी खतरनाक हो सकता है। केंद्र सरकार ने कोरोना से बचाव के लिए कोविड प्रोटोकॉल अपनाने की अपील जारी की है।
वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर हुआ महंगा
नई दिल्ली : तेल विपणन कंपनियों ने पिछले सितंबर की तरह इस बार भी 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी गैस...
Read more